Madhyam Marg, Middle Way or Madhyamāpratipada
पानी का कोई इरादा नहीं
पत्थर को हराने का,
न ही पानी भिड़ेगा पत्थर से,
पानी तो पत्थर के रहते हुए
अपना रास्ता निकाल लेगा
और जीत जाएगा।
तुम पानी जैसे लचीले बनो;
प्रकृति से भिड़ो नहीं,
उसके मध्य से रास्ता निकाल लो।


No comments